मांगों को लेकर धरने पर बैठे नगर निगम ठेकेदार, बोले, आठ माह से नहीं हुआ भुगतान, जटिल होती जा रही प्रक्रिया
वाराणसी। बकाया धनराशि के भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर नगर निगम कान्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर ठेकेदारों का धरना कार्यालय में दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान ठेकेदारों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। साथ ही नगर निगम प्रशासन व अधिकारियों पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। चेताया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
कहा कि तथ्यहीन शिकायतों पर फर्म को सीधे काली सूची में डाला जा रहा है। सभी मदो मे सतत भुगतान प्रक्रिया सभी मदो में सतत भुगतान न होने से ठेकेदार विकास कार्यों को आपेक्षित गति नहीं दे पा रहे हैं। इससे साख खराब हो रही है। नगर निगम सदन से पुर्नरिक्षित बजट पास होने पर भी भुगतान की फाईलों पर बजट मुहर अंकित नहीं करने से करोड़ो रुपये भुगतान की फाइलें मुख्य अभियन्ता कार्यालय में धूल फाक रही हैं। 6 फीसद जीएसटी प्रतिपूर्ति का भुगतान नहीं किया गया। बार बार भुगतान सम्बन्धित प्रोफार्मा बदला जाना बंद किया जाना चाहिए। भुगतान की फाइलें गायब हैं। इससे भुगतान रुका हुआ है। नगर निगम की ओर से निविदा शुल्क का निर्धारण बिना किसी आधार के मनमाने तरीके से किया गया है। जांच कार्य बाधित होने से ठेकेदारों का भुगतान रुक जाता है।
ठेकेदारों ने इस तरह की अन्य समस्याएं उठाईं। साथ ही नगर निगम प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग की। ताकि काम करने में उन्हें सहूलियत हो सके।