यूपी कॉलेज में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हॉकी टर्फ का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
वाराणसी। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने वाराणसी स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत यूपी कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी टर्फ का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति, निर्माण गुणवत्ता और कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की।
तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि हॉकी टर्फ का निर्माण कार्य सुनियोजित कार्ययोजना के अनुसार निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलेगा।
परिसर के सौंदर्यीकरण और आधारभूत सुविधाओं पर भी जोर
नगर आयुक्त ने हॉकी टर्फ के आसपास और परिसर में स्थित रिक्त भूमि के सौंदर्यीकरण, हरियाली विकास और आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण परिसर को आकर्षक और उपयोगी स्वरूप में विकसित किया जाना चाहिए, ताकि खिलाड़ियों के साथ-साथ आमजन को भी बेहतर वातावरण मिल सके।
टेक्निकल क्वालिटी ऑडिट कराने के आदेश
निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त ने किसी विशेषज्ञ अथवा स्पेशलाइज्ड संस्था के माध्यम से टेक्निकल क्वालिटी ऑडिट और एनालिसिस कराए जाने के निर्देश दिए। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि हॉकी टर्फ का निर्माण पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो।
अधिकारी रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी वाराणसी के मुख्य अभियंता अमरेंद्र तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर निगम ने भरोसा जताया है कि यह परियोजना जल्द ही पूरी कर वाराणसी को एक और आधुनिक खेल अवसंरचना की सौगात दी जाएगी।