फिल्म स्टार बाबी देओल ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन, कारिडोर की भव्यता देख हुए अभिभूत
बालीवुड फिल्म स्टार बाबी देओल इस समय काशी में हैं। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। वहीं कारिडोर की भव्यता देखी। कहा कि बाबा से यही आशीर्वाद मांगा कि उनका दर्शन हमेशा मिलता रहे।
Updated: Jan 12, 2024, 12:24 IST
वाराणसी। बालीवुड फिल्म स्टार बाबी देओल इस समय काशी में हैं। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। वहीं कारिडोर की भव्यता देखी। कहा कि बाबा से यही आशीर्वाद मांगा कि उनका दर्शन हमेशा मिलता रहे।
फिल्म अभिनेता ने कहा कि यहां फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं आया हूं। मैं महादेव की दर्शन के लिए आया हूं। महादेव का दर्शन पाकर धन्य हो गया। कहा कि यही चाहता हूं कि महादेव का दर्शन मुझे हमेशा मिलते रहे।
उन्होंने कहा कि जब भी मुझे समय मिलेगा, मैं बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए आता रहूंगा। फिल्म अभिनेता को बाबा विश्वनाथ का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।