राजातालाब: बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

 
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत जख्खिनी खैरा मार्ग स्थित बहादुरपुर गांव के सामने सोमवार को बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया। 

जानकारी के मुताबिक, राजातालाब [Rajatalab] के बहादुरपुर के रहने वाले अजय भारती अपने बाइक से खैरा से अपने घर जा रहे थे। जब अपने गांव के पास पहुंचे तो जख्खिनी की तरफ से खैरा जा रही तेज रफ्तार में बोलोरो ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस [Varanasi Police] को घटना की सूचना दी। घटना के बाद बोलेरो का ड्राईवर फरार हो गया।