मां बेटे को बीएचयू दवा लेने जाना पड़ा महंगा, सड़क दुर्घटना में मां की मौत
Updated: Mar 15, 2024, 18:04 IST
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहन सराय चौकी अंतर्गत करनादाड़ी स्थित हाईवे पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, वहीं महिला का पुत्र घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जनपद के जमुनहिया चुनार का रहने वाल सूरज अपनी मां गुड्डी को दो पहिया वाहन से दवा लेने बीएचयू लेकर जा रहा था कि अचानक मोहन सराय करनादाड़ी हाईवे पर बाइक लड़खड़ा गई। जिससे मां व बेटे दोनों रोड पर गिर पड़े। इस दौरान पीछे से आ रहा अज्ञात वाहन रौंदते महिला को रौंदते हुए निकल गया। इस घटना में महिला गुड्डी देवी उम्र [40 वर्ष] की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुत्र सूरज बाल बाल बच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलते ही रोहनिया थाने पर परिजनों का जमावड़ा लग गया। महिला की मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतिका का पति चुन्नीलाल फर्नीचर का कार्य करता है। उसके तीन बेटे सूरज, नीरज व कृष्णा हैं।