रिजल्ट में कम नंबर आया, तो मां ने फटकारा, छात्रा ने छोड़ा घर
May 15, 2024, 16:21 IST
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी इलाके में स्थित गोयंका विद्यालय में रहने वाले हरिकेश यादव की 16 वर्षीय बेटी अचानक से गम हो गई। काफी खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला तो पीड़ित पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस तहरीर के आधार पर छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। सोमवार को रिजल्ट आने पर छात्रा परीक्षा में असफल थी। इस बात को लेकर छात्रा की मां ने उसको फटकार लगाई। इस बात से नाराज होकर छात्रा मंगलवार दोपहर में घर से बिना बताए कहीं चली गई।
काफी खोजबिन करने के बाद भी छात्रा का कहीं पता नहीं चला है। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी 363दर्ज कर छात्रा की तलाश करने में लगी है। हरिकेश यादव मूल रूप से मऊ जिले के सरायलक्की पहाड़पुर के रहने वाले हैं। वह गोयनका विद्यालय में रहकर नौकरी करते हैं।