सुसुवाही मे मिस्टर शेर ए बनारस प्रतियोगिता, 150 से अधिक प्रतिभागियों ने की शिरकत
वाराणसी। सुसुवाही क्षेत्र में काशी डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की ओर से फिटनेस एंड फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस दौरान 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपने फिजिक को विभिन्न तरह से दिखाया। इसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ लगी रही।
भाजपा नेता अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने बताया की ये 15वां चैंपियनशिप है, जहां 55 किलोग्राम, 55-60किलो 60 - 65 किलो 65- 70 किलो और 70 से ऊपर की प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को टाइटल, नगद,ट्रॉफी, सप्लीमेंट दिया गया। वहीं सभी प्रतिभागियों को भी मेडल और सर्टिफिकेट देकर मनोबल बढ़ाया गया।
लोगों ने कहा कि काशी मे ऐसे आयोजन ग्रामीण परिवेश के बच्चों को एक मंच देने का काम करते हैं। सरकार गांव मे ओपन जिम लगवाकर ग्रामीण युवाओं को बेहतर करने का अवसर दे रही। इससे प्रभावित होकर यह चैंपियनशिप ग्रामीण क्षेत्र कराया गया। इस दौरान अध्यक्ष अहमद फैसल, राकेश पांडेय, विक्की पांडेय, विकास चौरसिया, संजय सिंह, फ़रुद्दीन खान, पवन यादव, शैलेश राय आदि रहे।