मो. जुबैर खान बने वाराणसी एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य

 
वाराणसी। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जुबैर खान को लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, वाराणसी की एयरपोर्ट सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने उन्हें अगले दो वर्षों के लिए इस समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए मोहम्मद जुबैर खान ने कहा, "मैंने हमेशा समाजवादी पार्टी के लिए निष्ठा और सेवा भाव से कार्य किया है। यह नियुक्ति उसी का परिणाम है। मुझे दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए मैं मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुश्री प्रिया सरोज जी, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।"

उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता एयरपोर्ट की बेहतरी के लिए अपने सुझावों और अनुभवों को साझा करना होगा।

मोहम्मद जुबैर खान को एयरपोर्ट सलाहकार समिति का सदस्य बनाए जाने पर सांसद सुश्री प्रिया सरोज, विधायक तूफानी सरोज, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, रहीम शेख, नौशाद खान, सुमित शाह, कामिल हासमी, बाबू अंसारी, असीम गनी, वली मोहम्मद, गोलू पटेल, सुहैल खान, जावेद खान, शानू सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।