एमएलसी ने जिला कारागार का लिया जायजा, देखी सुविधाएं

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने वाराणसी जिला जेल का जायजा लिया। इस दौरान जेल में बंदियों को मिलने वाली सुविधाएं देखीं। एक्स-रे मशीन खराब होने और उसको चलाने के लिए कोई अटेंडेंट न होने पर नाराजगी जताई। 
 

वाराणसी। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने वाराणसी जिला जेल का जायजा लिया। इस दौरान जेल में बंदियों को मिलने वाली सुविधाएं देखीं। एक्स-रे मशीन खराब होने और उसको चलाने के लिए कोई अटेंडेंट न होने पर नाराजगी जताई। 

एमएलसी ने महिला बैरक, रसोई घर, एक्स-रे रूम एवं अन्य जगहों पर बंदियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। उनके निरीक्षण के दौरान कारागार परिसर में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद थी। इस पर उन्होंने सराहना की लेकिन, एम्बुलेंस खराब पड़ी धूल फांक रही थी। इसके साथ ही एक्सरे मशीन भी खराब थी और उसके संचालन हेतु कोई अटेंडेंट उपलब्ध नही था। इस पर उन्होंने नाराज़गी व्यक्त की। इस प्रकरण को विधान परिषद के आगामी सत्र में उठाने की बात कही। ताकि बंदियों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।