विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जंगमबाड़ी व सरायनंदन में बुनियादी सुविधाओं का किया निरीक्षण, त्योहारों से पहले गलियों को दुरुस्त करने को अधिकारियों को दिए निर्देश
वाराणसी। विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को वार्ड जंगमबाड़ी एवं सरायनंदन में हो रहे विकास कार्यों तथा सीवर, जलकल एवं नाली की समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ में चल रहे जलकल एवं सामान्य निर्माण विभाग, नगर निगम के अधिकारियों एवं अभियंताओं को सभी समस्याओं का निस्तारण तत्काल करने के निर्देश दिए।
विधायक ने जल कल को कुछ नई सीवर लाइने डालने के निर्देश दिये। जाम सीवर लाइनों की डिसिल्टिंग के लिए कहा। सामान्य निर्माण विभाग को आने वाले त्योहारों के पूर्व गलियों की मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण में पाई गई विभिन्न समस्याओं को अविलम्ब समाधान करने का निर्देश दिया।
इस दौरान भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, पार्षद मदन मोहन तिवारी, अमित राय, मंडल अध्यक्ष सोमनाथ यादव, अरविंद मौर्या, अमित श्रीवास्तव, विजय वर्मा, मोहित गुप्ता, प्रिंस केसरी, पवन यादव, श्याम यादव, संजीव बनर्जी, संदीप बनर्जी, बाबू यादव, सोनू, पीयूष भट्टाचार्य, पिनाकी सामंत, राजा, कार्तिक, लालतू दास, योगेंद्र सिंह, अभिषेक जायसवाल, विष्णु रावत व अन्य उपस्थित रहे।