कैंट विधायक ने नरिया वार्ड में 42.53 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, बनेंगी इंटरलाकिंग सड़कें और नाली
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नरिया वार्ड के रोहित नगर और साकेत नगर में 42.53 लाख की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़कों और नाली-पटरी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस विकास कार्य से स्थानीय निवासियों को बेहतर सड़क और जल निकासी की सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।
पहले शिलान्यास समारोह में रोहित नगर से साकेत नगर के बीच बनने वाली 21 लाख की लागत की इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान गिरजाशंकर यादव की ओर से किया गया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण विधायक और महानगर महामंत्री अशोक पटेल ने संयुक्त रूप से किया। नारियल फोड़कर शिलान्यास की विधि मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा ने संपन्न कराई।
रोहित नगर में 330 मीटर लंबी सड़क और नाली-पटरी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 21.53 लाख रुपये आंकी गई है। इस अवसर पर पूजन अनुष्ठान रघुनाथ यादव द्वारा किया गया, और शिलापट्ट का अनावरण मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद पटेल और जगन्नाथ ओझा ने संयुक्त रूप से किया। पार्षद प्रतिनिधि राजीव सिंह पटेल ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया।
इस दौरान कृष्णा तिवारी, अरविंद पटेल 'बब्बल', अंशु माली, प्रताप सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, मनीष सिंह, सदानंद पांडेय, सुमित सिंह पटेल, हीरालाल, राकेश मिश्रा, राकेश मोहन दीक्षित, राजेश वर्मा 'गुड्डू', सोनू मौर्य, राजनाथ सिंह, चंद्रशेखर मास्टर सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।