सनबीम विमेंस कॉलेज में विधायक ने छात्राओं को बांटे स्मार्टफ़ोन, खिले चेहरे

 
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के "स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण” योजना के अंतर्गत भगवानपुर स्थित सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन के अध्यनरत छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधानसभा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के हाथों स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। 

विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्मार्टफोन आज के छात्र छात्राओं को नवीन परियोजनाओं एवं जानकारियों को जानने का सर्वाधिक सहज साधन है। जहां एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के उपयोगी जानकारियां मिल जाती हैं। जो समय की बचत करते हुए पूरे विश्व से हमें जोड़ते हैं।

सनबीम ग्रुप की सहायक निदेशिका प्रतिमा गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि मोबाइल की अनंत दुनिया का असीमित विस्तार है जहां प्रत्येक जिज्ञासा का समाधान बड़ी ही सुगमता से प्राप्त हो सकता है यदि विद्यार्थी चाहे तो मोबाइल करियर काउंसलर भी काम कर सकता है। 

सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर की बी० कॉम०, बी० सी० ए०, एवं बी० एससी तृतीया वर्ष की उत्तीर्ण छात्राओं को कुल 204 स्मार्टफोन का वितरण किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव, प्राचार्या डॉ० विभा श्रीवास्तव, उप-प्राचार्य डॉ० सौरभ सेन, एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे और लाभार्थी छात्राओं का मार्गदर्शन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्मार्टफोन वितरण में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन किया।