ट्रेन से कटकर राजगीर मिस्त्री की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Jul 24, 2024, 19:20 IST
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के महमूदपुर रेलवे लाईन स्थित नारे पर बुधवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक, लोहता थाना अंतर्गत महमूदपुर स्थित नारे पर एक व्यक्ति (उम्र लगभग - 45 वर्ष) ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देखते देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई। मृतक के पास बोरे में करनी, बसूरी, इंन्ची टेप बरामद हुआ है। कयास लगाये जा रहे हैं कि मृतक राजगीर मिस्त्री का काम करता था। मृतक का सिर बुरी तरह फट गया है, जिससे पुलिस को शिनाख्त के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।