शरारती तत्वों ने लगाया पुआल में आग, हजारों का हुआ नुकसान
Nov 23, 2023, 18:01 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर गांव में पंचायत भवन के समीप बीती रात किसी शरारती तत्वों ने पुआल के ढेर में आग लगा दी, जिससे हजारों रुपए का पुआल जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार लालपुर गांव निवासी निर्मल यादव पांच ट्रॉली पुआल खरीद कर पंचायत भवन के पास ढेर बना कर रखे हुए थे, पास में ही रमेश यादव का भी दो ट्राली के करीब पुआल का ढेर रखा हुआ था, बीती रात किसी शरारती तत्वों ने रखे हुए पुआल के ढेर में आग लगा दिया। जिससे हजारों का पुआल जलकर राख हो गया।
सुबह जब निर्मल व रमेश को इस बाबत जानकारी हुई तो दोनों के होश ही उड़ गए। जलकर खाक हुए पुआल की कीमत 10000 से अधिक बताई गई।