महिला की सोने की चेन छीनकर भागे बदमाश, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीन ली। इसके बाद फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। इसके जरिये बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला अस्पताल में भर्ती भतीजे के लिए सामान लेने निकली थी।
राजातालाब थाना क्षेत्र के सबलपुर बेनीपुर की रहने वाली संध्या यादव का भतीजा पहड़िया स्थित एक निजी अस्पताल में बीते मंगलवार से भर्ती है। जरूरत का कुछ सामान लेने के लिए संध्या पंजाब नेशनल बैंक पहाड़िया के बगल में एक जनरल स्टोर पर गई थी। वह सामान खरीद रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर पीछे से दो बदमाश आए। उनमें से एक बदमाश बाइक से उतरकर जनरल स्टोर पर आया और संध्या के गले पर छपट्टा मारकर सोने की चेन लेकर भाग गया।
दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर पांडेयपुर की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना पाकर सारनाथ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता से घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं दो सिपाहियों को सिगरा स्थित सिटी कमांड सेंटर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के लिए भेजा।