बाइक स्टार्ट करने के बहाने बाइक ले भागा बदमाश, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
क्षेत्र के रहने वाले रामसूरत उर्फ़ पखंडी बिंद के बेटी की शादी की थी। वह कुछ सामान लाने के लिए टीवीएस एक्सेल स्टार्ट कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें परेशान देख एक अजनबी युवक ने बाइक स्टार्ट करने को कहा। अजनबी युवक ने कहा कि चाचा दीजिए हम बाइक स्टार्ट कर देते है। कई किक मारने के बाद बाइक स्टार्ट होने पर अजनबी ने बाइक को थोड़ा आगे तक चलाते हुए गाड़ी को रमा करने की बात कह बाइक को लेकर रफू चक्कर हो गया। इधर लोग बाइक को वापस लेकर आने के इंतजार में खड़े रह गए। जो चर्चा का विषय बना रहा। वाहन स्वामी ने बाइक लेकर भाग जाने की लिखित सूचना मिर्जामुराद थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, राम सूरत उर्फ पखण्डी बिंद के बेटी की शादी में सुबह विदाई के समय दरवाजे पर खड़ी बाइक टीबीएस एक्सल को पड़ोसी ने पास के मिर्जामुराद बाज़ार जाने के लिए मांगा और किक मारने लगे। स्टार्ट न होने की स्थिति में पास में आया अजनबी युवक ने "दीजिए बाइक हम स्टार्ट कर देने" का आश्वासन दे कई किक मारने के बाद बाइक को स्टार्ट कर दिया।
इसके बाद बाइक को रमा करने की बात कह बाइक लेकर रफू चक्कर हो गया। इधर बाइक को लेकर लोग खोजबीन के साथ परेशान रहे। भुक्तभोगी पखण्डी बिंद ने मिर्जामुराद थाना पहुँच चकमा दे बाइक लेकर भाग जाने की लिखित सूचना दे कार्रवाई की मॉग की। भुक्तभोगी पखण्डी बिंद ने बताया कि गाँव के ही राजकुमार की बाइक मेरे यहाँ शादी कार्यक्रम में खड़ी थी।