मिर्जामुराद : दिन दहाड़े मंदिर का दान पेटी तोड़ चोरी, ग्रामीणों ने चोर को पकड़ किया पुलिस का हवाले

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोसड़ा (चक्रपानपुर) गांव स्थित श्यामा माता मंदिर में रविवार की दोपहर एक युवक द्वारा दान पेटी का ताला तोड़ कर उसमे रखे पैसे चुरा लिए गए। ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर एक युवक मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ कर दान पेटी के अंदर रखे पैसे निकालने लगा तभी एक राहगीर की नजर पहुंची और वह सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने युवक को पकड़ थाने लाकर पूछताछ कर रही है।