मिर्जामुराद: अधिवक्ता के घर में घुसकर की मारपीट, जान बचाकर भागे, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Jan 7, 2024, 18:54 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव में चार दिन पूर्व गांव के कुछ मनबढ़ो ने एक अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। अधिवक्ता ने शनिवार की देर रात मिर्जामुराद थाने पहुंच सात लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक, रखौना (मिर्जामुराद) गांव में चार दिन पूर्व गांव के मनबढ़ बीते बुधवार की रात अधिवक्ता ओमप्रकाश के घर में घुसकर लात घूसों से जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया। किसी प्रकार अधिवक्ता जान बचाकर घर से निकल गांव की दुहाई देते हुए चिल्लाते हुए बाहर भाग खड़े हुए।
भुक्तभोगी अधिवक्ता ओमप्रकाश ने चार दिन बाद शनिवार की रात मिर्जामुराद थाने पहुंच गांव के संदीप राजभर, प्रदीप राजभर, मनीष राजभर व जगदीश राजभर समेत 7 लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 452, 427, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया।