मिर्जामुराद: जय श्रीराम के उद्घोष संग निकाली गई भगवान श्रीराम की शोभायात्रा
Jan 16, 2024, 21:30 IST
वाराणसी। श्री राम मंदिर लोकार्पण से पूर्व मिर्जामुराद क्षेत्र के रानी बाजार से मेहंदीगंज, रखौना, बड़ी खजूरी, काल्लीपुर, साधु कुटिया समेत आदि गांवों में से होते हुए भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकली गई। 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ओर से हर्षोल्लास के साथ रामलला के चित्र से सुसज्जित रथ को लोगों के बीच लेकर पहुंचे और पूजीत अक्षत, राम मंदिर का चित्र व आमंत्रण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों को अपने गांव के ही देवालयों में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से 22 जनवरी के दिन पूजा पाठ करने व अपने घर में काम से कम 5-5 दीपक जलाने का संदेश दिया गया।
शोभायात्रा में संघ के प्रांत गौसेवा प्रमुख अरविंद, जिला सेवा प्रमुख मुकेश, समाज सेवी श्री प्रकाश सिंह, राजातालाब मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बिंद, सुनीता सिंह, बच्चाराम बिंद, नीरज पाण्डेय, सुनील वर्मा, ओमप्रकाश पटेल, राजेश पटेल, दीपक राजभर, विनय तिवारी,उमेश, सोमरू राजभर, अंकित तिवारी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।