मिर्जामुराद में कार के टक्कर से बाइक सवार बाप-बेटे की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के ओवरब्रिज पर चढ़ते ही बुधवार की शाम प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही एक अज्ञात कार के जबरदस्त टक्कर से सड़क किनारे बने नाले में गिर बाइक सवार बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गईं। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
भदोही जिले के चौरी थाना अंतर्गत गोहिल गांव निवासी अमित सेठ (45 वर्ष) नामक बाईक सवार 10 वर्षीय बेटे डुग्गु सेठ को बैठाकर प्रयागराज से वाराणसी जा रहे थे। कि बुधवार की शाम रूपापुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवरब्रिज पर चढ़ते ही उसी दिशा में जा रही एक अज्ञात कार ने बाइक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक पर सवार किशोर समेत दोनों बाईक सवार सड़क के किनारे बने नाले में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने दोनों घायल बाइक सवारों को इलाज हेतु पास एक निजी नर्सिंग होम में भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दी।पुलिस ने बाप बेटे के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बाप-बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।