मिर्जामुराद: सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, ग्रामीणों की बढ़ी दुश्वारियां
वाराणसी। एक ओर जहां पूरे प्रदेश में स्वच्छता का अभियान चल रहा है, वहीं वाराणसी के कुछ स्थानों पर लोग गंदगी से लोग परेशान हैं। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव में नालियां जाम हो जाने से नाली का गंदा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। जिससे लोगों को पैदल निकलने में भी काफी परेशानी होती है।
बताया जा रहा है कि यह समस्या अर्से से है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा इसके समाधान के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस संबंध में ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत भी की गई लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि वह वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में तो लोग इस रास्ते से निकल ही नहीं पाते। यह रास्ता बेनीपुर के मुख्य बाजार जाने वाली रास्ता है, जिससे लोगों का काफी आना जाना लगा रहता है।