मिर्जामुराद: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से DCM चालक की दर्दनाक मौत
Mar 15, 2024, 16:04 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर गांव स्थित एनएच-19 पर गुरुवार की रात वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक डीसीएम ट्रक का एक्सल टूट जाने के कारण पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि केबिन का गेट पहले से खराब होने के कारण अचानक डीसीएम चालक स्टेरिंग छोड़ सीट से नीचे सड़क पर गिर गया। इसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के खुशहाल थाना अंतर्गत छत्तापुर गांव निवासी रामायण यादव (50 वर्ष) अपने डीसीएम पर टायर लादकर प्रयागराज की तरफ जा रहा था। इस दौरान मिर्जमुराद क्षेत्र के रूपापुर गांव स्थित एनएच-19 पर तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम ट्रक का एक्सल टूट गया। पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। केबिन का गेट पहले से खराब होने के कारण डीसीएम चालक असंतुलित हो स्टेरिंग छोड़ सड़क पर गिर गया। जिससे वह वाहन के चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे स्थानीय दरोगा रामचंद्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में घंटों जुटे रहे। काफी मशक्कत के बाद मोबाइल के जरिए इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को दो बेटे और चार बेटियां हैं।