मिर्जामुराद में जमीनी विवाद को लेकर दंपति को लाठी-डंडे से मारपीट कर किया घायल, चार के खिलाफ केस दर्ज
Sep 7, 2024, 21:16 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दंपति को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। भुक्तभोगी ने मिर्जामुराद थाने पहुंच महिला समेत चार लोगों खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक, रखौना गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर गांव की के अमित, कैलाश, संदीप व सीता देवी ने कमलेश नामक युवक को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए। इस दौरान पत्नी द्वारा विरोध करने पर उसके साथ अभद्रता कर जमीन पर पटक देने व जानलेवा हमला करने का भी आरोप लगाया है।
भुक्तभोगी मिर्जामुराद थाने पहुंच उपरोक्त सभी लोगों खिलाफ लिखित तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।