मिर्जामुराद: मवेशी से टकराकर कार पलटी, दो घायल
Jan 12, 2024, 21:30 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव के बंगला चट्टी स्थित नेशनल हाईवे पर वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक कार पहले से सड़क पर मरे हुए मवेशी से टकराकर पलट गई। जिसमें चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने दोनों घायल कार सवारों को इलाज हेतू एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव निवासी अवनीश कुमार पटेल (26 वर्ष) अपने मित्र गुड्डू शर्मा (36 वर्ष) के साथ अपनी कार से वाराणसी में एक रिश्तेदारी में खिचड़ी पहुंचाने के लिए गए हुए थे। गुरुवार की रात वाराणसी से अपने आवास चित्रसेनपुर (मिर्जामुराद) के लिए आ रहे थे। इसी दौरान मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कॉलेज के सामने नेशनल हाईवे पर पहले से मरी हुई सड़क पर एक मवेशी से कार टकराकर असंतुलित हो पलट गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार पलटने से उसके परखच्चे उड़ गए।