मिर्जामुराद: दो बाईकों के टक्कर में महिला समेत 4 घायल
May 4, 2024, 20:23 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रानेचट्टी पर शनिवार की शाम दो बाइकों के टक्कर में महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु समीप के एक निजी नर्सिंग में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद क्षेत्र के खगरामपुर गांव निवासी मोहित चौहान (24 वर्ष) अपने साथी बब्बू चौहान (26 वर्ष) के साथ एक बाइक पर सवार हो विपरीत दिशा से मिर्जामुराद से लालपुर के तरफ जा रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र के कछवां रोड निवासी मोहित कुमार (26 वर्ष) अपनी बहन आरती देवी (28 वर्ष) को लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा था। दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए।