नाबलिग से रेप को आरोपी को पुलिस ने दबोचा, होटल में ले जाकर किया था दुष्कर्म व मारपीट
Aug 21, 2024, 20:59 IST
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर स्थित एक होटल में 11 वीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और मारपीट के मामले में आरोपित युवक नसीम अली को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही।
जानकारी के अनुसार बड़ागांव थानाक्षेत्र के अहरक गांव निवासी नसीम अपने ही गांव में रिश्तेदारी में आने जाने वाली कक्षा 11 की एक छात्रा से मेलजोल बढ़ाते हुये उसका आपत्ति जनक फोटो विडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा। घटना के दिन वह छात्रा को डरा धमकाकर उपरोक्त होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारा पीटा।
घटना के दुसरे दिन मंगलवार को किशोरी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को आरोपी कहीं भागने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी बीच सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।