चलती ट्रेन से उतरते समय अधेड़ की मौत, बनारस स्टेशन की घटना

 
वाराणसी। बनारस स्टेशन पर जल्दीबाजी में चलती ट्रेन से उतरते समय एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान लंका थाना अंतर्गत संकटमोचन क्षेत्र के विनोद कुमार गौतम (58 वर्ष) के तौर पर हुई है। वह चलती पवन एक्सप्रेस से उतरने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए। 

इस बाबत जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि पवन एक्सप्रेस बुधवार की शाम लगभग 4 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 से गुजर रही थी। उसी समय मृतक विनोद ट्रेन से उतरने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मृत्य हो गयी। परिजनों को सूचना दे दी गई है।