लोहता में सरेराह अधेड़ व्यक्ति की मौत, लू व गर्मी से मौत की जताई आशंका

 

वाराणसी। जिले में गर्मी इस समय प्रचंड पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इससे बचाव के निर्देश दिए हैं। विभाग के मुताबिक, इस मौसम में धूप में न निकलकर ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सकता है। 

इसी बीच लोहता क्षेत्र के केराकतपुर गांव में भिटारी रोड के पाससरेराह एक व्यक्ति की तबियत अचानक से बिगड़ गई, और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने व्यक्ति की मौत को लेकर लू व गर्मी से मौत की आशंका जताई है। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव का शिनाख्त कराते हुए कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है, तभी कारण स्पष्ट हो पाएगा।