ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुई घटना

 
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के जख्खिनी राजातालाब मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक के पास बुधवार को एक अधेड़ रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसके उनकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान जख्खिनी निवासी छांगुर प्रसाद गुप्ता [56 वर्ष] के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक की जख्खिनी  चौराहे पर मिठाई की दुकान है। मृतक को एक पुत्री व दो पुत्र हैं।