कब्रस्तान में श्रमदान कर हुई सफाई, अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों ने किया पौधरोपण
वाराणसी। जनपद में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अन्जुमन इस्लामियां के सदस्यों ने चेतगंज बेनिया रोड स्थित रहीमशाह बाबा के कब्रिस्तान पर सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पार्षद हाजी मो. शाहिद अली मुन्ना के नेतृत्व में वृक्षा रोपड़ किया और कब्रिस्तान की साफ सफाई की।
सदस्यों ने कब्रिस्तान पर उगी घास, पत्ती, फैला कूड़ा, पत्ता, बांस का टुकड़ा गन्दगी साफ करने के बाद कब्रों के उपर पुराना फूल-माला हटा कर साफ़ किया, फिर मो. शाहिद मुन्ना, गुलाम अशरफ, जुबैर खां ने कब्रिस्तान पर बैर का पेड़ लगाया। सदस्यों ने बताया कि वर्षों से रिवाज रहा है की मुर्दे को दफनाते वक्त कब्र में बेर के पेड़ की टहनी या बेर की पत्ती डाली जाती है। इस लिये बेर का पेड़ लगाया गया।
कब्रिस्तान पर श्रमदान करने वालों में आदिल खां, इरफान ललतू, जुबैर खां, गुलाम अशरफ़, गुडडू इलाही, हाजी महमूद, आमिर बिलडर सलमान, कुरबान अली, मो. जोहा काजू ने मदद सहयोग किया।