न्यूज़ कवरेज पर निकले मीडियाकर्मी पर हुकुलगंज में हमला, हमलावर धराया, लघुशंका करने को लेकर हुआ था विवाद

वाराणसी। न्यूज कवरेज करने घर से निकल रहे मीडियाकर्मी प्रकाश आचार्य पर बीती देर रात जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 27 दिसंबर 2025 को रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है, जब वह न्यूज़ कवरेज के लिए अपने आवास गीता कॉलोनी, हुकुलगंज, चौकाघाट से निकल रहे थे।
 

वाराणसी। न्यूज कवरेज करने घर से निकल रहे मीडियाकर्मी प्रकाश आचार्य पर बीती देर रात जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 27 दिसंबर 2025 को रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है, जब वह न्यूज़ कवरेज के लिए अपने आवास गीता कॉलोनी, हुकुलगंज, चौकाघाट से निकल रहे थे।

खुले में लघुशंका से शुरू हुआ विवाद
पीड़ित पत्रकार के अनुसार, उनके घर के पास एक युवक खुले में लघुशंका कर रहा था। जब उन्होंने सार्वजनिक शिष्टाचार और आसपास महिलाओं की मौजूदगी का हवाला देते हुए आपत्ति जताई, तो युवक ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी। बताया गया कि आपत्ति के बावजूद युवक नहीं माना।

वीडियो बनाने पर हुआ हमला
आरोप है कि स्थिति का वीडियो बनाए जाने पर युवक ने अचानक पत्रकार के चेहरे और मुंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान मोबाइल और माइक छीनने की कोशिश भी की गई। हमले में पत्रकार के नाक और मुंह से खून बहने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो गया।

112 पर सूचना, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
घटना की सूचना 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मोहम्मद मेराज को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। मामले में FIR दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस जांच जारी
पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। घायल पत्रकार का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।