'Special Campaign- 3.0' के अंतर्गत बरेका में चलाया गया व्यापक स्वच्छता अभियान
वाराणसी। रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में 'Special Campaign- 3.0' के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं 'Special Campaign- 3.0' के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के मार्गदर्शन एवं मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. बी. पटेल के नेतृत्व में सम्पूर्ण बरेका परिसर स्थित कार्यालयी भवनों, कर्मशालाओं एवं कॉलोनीयों में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। साथ ही विभिन्न कार्य दिवसों पर लक्ष्य के साथ अभियान चलाया जा रहा है।
'Special Campaign - 3.0' की शृंखला में बरेका में-
18 अक्टूबर को प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालयों,
19 अक्टूबर को मुख्य सामग्री प्रबंधक लोको के कार्यालयों,
20 अक्टूबर को मुख्य सामग्री प्रबंधक इंजन के कार्यालयों,
21 अक्टूबर को मुख्य सामग्री प्रबंधक-1 के कार्यालयों ,
25 अक्टूबर को बरेका अस्पताल के एएनओ कार्यालय, ईसीजी व मेट्रन कार्यालय में एवं दिनांक 26 अक्टूबर को बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालयों में स्वच्छता सम्बंधित गतिविधियों हेतु कर्मचारियों को प्रेरणा के साथ श्रमदान करते हुए कार्यालयों एवं विभिन्न स्थलों की साफ-सफाई, पुराने रिकॉर्ड्स, अनुपयोगी सामान एवं फर्नीचर का निस्तारण करते हुए स्वच्छता जागरुकता का आयोजन किया गया। व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही बैनर, पोस्टर एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।