दहेज न देने पर विवाहिता को घर से निकाला, देवर व ननदोई ने शारीरिक संबंध का बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज
Dec 21, 2023, 22:10 IST
वाराणसी। दहेज़ में मोटरसाइकिल न मिलने पर एक विवाहिता को प्रताड़ित कर घर ससुरालियों ने घर से निकला दिया। जिसके सम्बन्ध में विवाहिता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विवाहिता का आरोप है कि उसके देवर और ननदोई उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब बनाते हैं। पुलिस ने कैंट थाने में इस मामले में भेलुपुर थाना क्षेत्र के गौरीगंज निवासी महिला के पति समेत आधार दर्जन ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण व जान से मारने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह 2021 में सोनारपुरा निवासी अमित सोनकर के साथ हुआ। विवाह के बाद से ही पति समेत ससुर राजू सोनकर, सास बिंदु, देवर विशाल व ननदोई निशु सोनकर मारपीट व प्रताड़ित करने लगे। पिता द्वारा दहेज़ देने में असमर्थता व्यक्त करने पर पति अमित जहां शराब के नशे में अप्राकृतिक यौन शोषण करता रहा।
वहीं देवर विशाल व ननदोई घर में अकेले रहने पर उसके साथ अश्लील हरकत करते हैं और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते हैं। आरोप है कि विरोध करने पर सभी ने 17 जुलाई 22 को रात घर से मार कर निकाल दिया। कैन्ट थाने की पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।