पारिवारिक कलह से विवाहिता ने लगाई फांसी, पति व ससुर को जेल

 
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में बीते 13 अगस्त को विवाहिता काजल मौर्या (28 वर्ष) ने पारिवारिक कलह से तंग आकर घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतका काजल के भाई मनीष मौर्य ने थाने पर बहन के पति व ससुर पर प्रताड़ना व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति शनि उर्फ कर्मवीर मौर्य व उसके ससुर अनिल मौर्य को धारा बीएनएस,108 के तहत जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक अनुज शुक्ला, उप निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, विजयपाल, मोतीचंद आदि लोग शामिल रहे।