दहेज़ न देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से भगाया, पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

वाराणसी। विवाहिता को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने के मामले में चौबेपुर थाने में पति समेत पांच के खिलाफ दहेज़ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पुलिस में दी तहरीर के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरा बाजार की रहने वाली बबिता विश्वकर्मा का 30 जून 2020 को सारनाथ के परशुरामपुर के रहने वाले किशन विश्वकर्मा (पुत्र- रमेश विश्वकर्मा) के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया। जब विदा होकर वह ससुराल गई तो पति किशन विश्वकर्मा सहित अन्य घर के सदस्य पांच लाख नकदी के लिए दबाव बनाने लगे। 

इसकी जानकारी जब विवाहिता ने अपने पिता को दी तो पिता ने उसे समझाया और कहा कि कुछ दिनो में सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन बीते दो दिसंबर की रात्री में पांच लाख न लाने के बात से नाराज होकर ससुरालियों विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया और घर से भगा दिया। 
विवाहिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल के लोगों ने उसके सभी जेवर भी अपने पास रख लिया।

महिला की तहरीर पर पुलिस ने सारनाथ के परशुरामपुर के रहने वाले आरोपित पति किशन विश्वकर्मा, ससुर रमेश विश्वकर्मा, सास रीता, ननद काजल, करिश्मा, के विरुद्ध धारा दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने बताया कि 5 लोगों पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।