छपरा जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त, बदले रूट से चलेंगी आठ ट्रेनें, चल रहा यार्ड रिमाडलिंग का काम
वाराणसी। छपरा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। छपरा जाने वाली चार ट्रेनें निरस्त की गई है। वहीं आठ का रूट परिवर्तित किया गया है। 15 जनवरी तक समस्या परिचालन प्रभावित रहने की आशंका है।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी, वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी दोनों तरफ से एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। 11 जनवरी को वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस, नौ से 14 जनवरी तक बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस और आठ से 13 जनवरी तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलाई जाएगी।
आठ से 13 जनवरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस, 10 जनवरी को पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, छह जनवरी को मुंबई सेंट्रल-कटिहार विशेष ट्रेन, नौ जनवरी को कटिहार-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। नौ से 15 जनवरी तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।