मंशा देवी मंदिर के पुजारी का निधन, विधायक सौरभ ने दी श्रद्धांजलि

 
रिपोर्ट- राकेश सिंह

वाराणसी। रामनगर सब्जी मंडी स्थित मंशा देवी मंदिर के पुजारी पंडित शिव सेवक मिश्रा का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। उन्होंने गोलामण्डी के पीछे स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। 

बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से उम्र सम्बन्धी व्याधियों से जूझ रहे थे। उनके निधन की सूचना पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास पहुँच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका अंतिम संस्कार रामनगर श्मशान घाट पर सम्पन्न हुआ। मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र सुधाकर मिश्र ने दी।