नावों के लाइसेंस में गड़बड़ी का आरोप, मांझी समाज ने नगर निगम से की शिकायत

 

वाराणसी। नाविकों के लाइसेंस में गड़बड़ी को लेकर मां गंगा सेवा न्यास के लोगों ने नगर निगम से गुहार लगाया है। जिस पर महापौर ने उन्हें बैठक कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सेवा न्यास के लोगों ने इस संबंध में महापौर व नगर निगम के उच्च अधिकारियों को इसके लिए पत्रक भी सौंपा है। 

सेवा न्यास के लोगों का आरोप है कि कुछ ऐसे भी लोग गंगा में नाव चला रहे हैं, जो कि मांझी समाज से हैं ही नहीं। इसके साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि नावों के लाइसेंस के नवीनीकरण में भी जबरदस्त तरीके से धांधली हुई है। जिसे लेकर गंगा घाट पर नाविकों की आपस में ही आए दिन तू तू मैं मैं होती रहती है। ऐसे में पर्यटकों को भी असुविधा होती है और काशी की छवि ख़राब होती है।
 
मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने कहा कि हमलोगों ने महापौर को लिखित शिकायत दिया है। उन्होंने जल्द ही इसके समाधान के लिए मीटिंग बुलाने की बात कही है। यह काफी चिंताजनक है कि गैर मांझी समाज के लोग भी गंगा घाट पर नाव चला रहे हैं। ऐसे में नावों का लाइसेंस बन जाने से यह समस्या काफी हद हल हो सकती है।