सड़क हादसे में हुई एक व्यक्ति की मौत, मृतक के भाई ने ट्रक चालक के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव स्थित नेशनल हाईवे पर बीते शुक्रवार की रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके चार दिन बाद मृतक के भाई ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि रूपापुर गांव निवासी प्रेम सेठ अपने भतीजे अभय सेठ के साथ बाइक से कपसेठी थाना क्षेत्र के शकलपुर गांव से एक शादी सालगिरह से वापस शहावाबाद के लिए जा रहे थे। तभी मेहंदीगंज स्थित नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज भिजवाया। जहां जाते समय रास्ते में ही प्रेम सेठ की मौत हो गई। वहीं चार दिन बाद मृतक के भाई गुलाब सेठ ने मिर्जामुराद थाने पहुंच ट्रक संख्या पीबी/10/जीके/6122 ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए, 337 व 279 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया।