मिर्जामुराद में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार थाना क्षेत्र के बरैनी गांव निवासी आदर्श सिंह उर्फ बंटी (26) अपने मौसेरे भाई महामलपुर गांव निवासी अनुज सिंह (28) के साथ हरहुआ अपने मौसी के घर गये थे। शुक्रवार की देर शाम वापस घर आते समय क्षेत्र के रखौना स्थित रिंगरोड पर हरहुआ के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक दोनों बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची मिर्ज़ामुराद पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान आदर्श की मौत हो गई। वहीं गम्भीर रूप से घायल अनुज जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मृतक दो बहनों में इकलौता भाई व एक बच्चे का पिता बताया जा रहा है। वह युवक होलसेल दवा का काम करता था। मृतक के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अंकिता सिंह समेत परिजनों का रो-रोकर बुराहाल रहा। दुर्घटना के बाद चालक कार समेत भाग निकला।