इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर विवाद, मारपीट में एक युवक घायल
Dec 26, 2023, 21:26 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत गौर क्षेत्र में इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। मामला इतना बढ़ा कि इसकी शिकायत पुलिस से करनी पड़ी। मारपीट के दौरान एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, गौर स्थित देशी शराब ठेके के पास से विशाल नामक युवक रील्स बना रहा था। इसी दौरान वहां खड़े तीन अन्य युवकों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। युवकों ने उसकी पिटाई कर सर फोड़ घायल कर दिया। घायल युवक ने मिर्जामुराद थाने पहुंच तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।