जेवर साफ़ करने के नाम पर महिला को झांसा देकर 1 लाख के जेवर ले भागे उचक्के, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

 
वाराणसी। सेवापुरी थाना क्षेत्र के बेदुवा देइपुर गांव में जेवर साफ़ करने के नाम पर दो उचक्के महिला का जेवर ले भागे। दोनों उचक्के बाइक से पहुंचे थे। उन्होंने महिला को झांसा देकर गहना उड़ाया। पीड़िता की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर लौट गई।

जानकारी के मुताबिक, उक्त गांव निवासी अशोक शुक्ला, जो कि पेसे से एक शिक्षक हैं, उनके भाई की पत्नी रेखा शुक्ला घर पर अकेले मौजूद थी। इसी बीच पल्सर सवार दोनों उचक्के वहां पहुंचे और बरतन तथा जेवर साफ करने की बात कर महिला को झांसे में ले लिए। 

महिला ने पहले उन्हें एक पीतल का बर्तन दिया। जिसे वह पलक झपकते साफ कर दिए। इसके प्रभाव में महिला आ गई और अपना झुमका,चैन, अंगूठी सहित अन्य सोने के जेवर साफ करने के लिए दे दी। कुछ देर बाद उचक्के महिला को एक टिफिन में केमिकल और हल्दी डालकर उसे गर्म करने को कहा। जब महिला उसे गर्म करने घर के अंदर गई, तो मौका पा उचक्के जेवर लेकर बाइक सहित फरार हो गए। घटना बगल के घर में लगे सीसी फुटेज में कैद हो गई है। जिसके आधार पर अब पुलिस उन उचक्कों को पकड़ने में लगी है।