OLX पर पुराना एसी खरीदने का झांसा देकर फंसाया, खाते से उड़ा दिए 96 हजार
ओएलएक्स (OLX) पर पुराना एसी खरीदने का झांसा देकर जालसाजों ने खाते से 96 हजार रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Sep 4, 2024, 21:27 IST
वाराणसी। ओएलएक्स (OLX) पर पुराना एसी खरीदने का झांसा देकर जालसाजों ने खाते से 96 हजार रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
चितईपुर थाना क्षेत्र के प्रज्ञा नगर कॉलोनी में रहने वाले प्रभाकर द्विवेदी ने बताया कि उनका बेटा ओएलएक्स ऑनलाइन साइट पर घर में लगा पुराना एसी बेचने के लिए अपलोड किया। तभी एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर एसी बेचने के बाबत बातचीत की। इसके बाद 27 हजार रुपये में खरीदने के लिए तैयार हुआ। अपने फोन पर पांच रुपये भेजने के लिए कहा। इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 96 हजार रुपये कट गए। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।