प्रॉपर्टी खरीदने के नाम पर युवक से ठगे 4.95 लाख, साइबर पुलिस ने दिखाई तत्परता, वापस कराए पूरे पैसे

 
वाराणसी। कमिश्नरेट की साइबर सेल ने एक ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति की पूरी धनराशि  4.95 लाख रुपए वापस दिलाकर पीड़ित को बड़ी राहत पहुंचाई है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मामले में 3 अप्रैल को विशेश्वरगंज निवासी एक व्यक्ति ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे व्हाट्सएप पर एक प्रॉपर्टी खरीदने का ऑफर मिला, जिसे वह एक असली ब्रोकर का प्रस्ताव समझ बैठा। बातचीत और विश्वास में लेने के बाद ठगों ने उससे कुल 4.95 लाख रुपए की ठगी कर ली।

शिकायत मिलते ही साइबर सेल ने बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने संबंधित बैंकों और मर्चेंट प्लेटफॉर्म्स के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करते हुए धोखाधड़ी की गई धनराशि को होल्ड करा दिया। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप यह संपूर्ण राशि को शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस स्थानांतरित कर दी गई। अपनी रकम वापस पाकर शिकायतकर्ता ने साइबर सेल के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद पत्र भी सौंपा।

साइबर क्राइम के प्रति ऐसे ऐसे बरतें सतर्कता:

1.    पुलिस, ईडी, सीबीआई या क्राइम ब्रांच के नाम पर आने वाले किसी भी कॉल से सतर्क रहें।
2.    गैस या बिजली बिल अपडेट के नाम पर आने वाले कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
3.    ओटीपी, पिन, सीवीवी जैसी बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
4.    क्रेडिट कार्ड केवाईसी, एक्टिवेशन या ब्लॉक के नाम पर फोन करने वालों को बैंक विवरण न दें।
5.    मोबाइल में AnyDesk, QuickSupport, TeamViewer जैसे स्क्रीन-शेयरिंग ऐप न इंस्टॉल करें।
6.    अनजान लिंक पर क्लिक न करें और गूगल सर्च पर दिख रहे कस्टमर केयर नंबरों पर भरोसा करने से पहले जांच जरूर करें।
7.    लोन हमेशा अधिकृत बैंक या वित्तीय संस्थानों से ही लें।
8.    OLX, Quikr, Facebook (Meta) जैसी साइट्स पर सामान खरीदने से पहले भौतिक सत्यापन अवश्य करें।

ठगी का शिकार होने पर यहां करें शिकायत

अगर आप साइबर फ्रॉड के शिकार होते हैं तो बिना देरी किए 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क या साइबर सेल से संपर्क करें।