15 वर्षों से ऑटो चलाकर परिवार का करता था भरण-पोषण, दुर्घटना में मौत, ऑटो में सवार युवक भी घायल
Updated: Feb 23, 2024, 14:53 IST
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर तिराहे के समीप शराब के नशे में तेज गति से चल रही ऑटो पलट गई। जिससे घटनास्थल पर ही ऑटो चालक की मौत हो गई। उसके साथ ऑटो में सवार एक युवक को भी कुछ चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, ऑटो में सवार युवक नशे में धुत था। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया। मृतक ऑटो चालक बच्चे लाल सोनकर उर्फ हिंगु सोनकर सरायनंदन भेलूपुर का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक के दो बच्चे हैं। पत्नी का नाम रीता देवी है। मृतक ऑटो चला कर पिछले 15 सालों से अपना परिवार का खर्च चलता था। पिछले 4 सालों से शराब का आदी हो गया था।