बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर ट्रेवल संचालिका के खाते से उड़ाए एक लाख रुपए, मुकदमा दर्ज

 
वाराणसी। बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर जालसाजों ने ट्रेवल संचालिका के खाते से करीब एक लाख रुपए उड़ा दिए। पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। 

जानकारी के मुताबिक, शिवपुर थाना अंतर्गत नवलपुर बसहीं क्षेत्र की रहने वाली तनवी गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका टूर एंड ट्रेवल्स का कार्य है। वह हमेशा बिजली का बिल आॅनलाइन जमा करती हैं। पिछले 1 दिसंबर को उनके पिताजी के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह बिजली विभाग से बोल रहे हैं। साथ ही यह कहा कि आपका बिजली का बिल तो जमा है परंतु उसे अपडेट करना जरूरी है नहीं तो आपके घर की बिजली काट दी जाएगी। 

फिर उस व्यक्ति ने उनके पिताजी के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक लिंक भेजा और बताया कि मैं जैसे-जैसे बोल रहा हूं, उसी तरह आप भर दीजिए। इस दौरान आरोपी ने उनके पिताजी का आधार कार्ड नंबर ले लिया और अकाउंट नंबर पूछने लगा। जिस पर तनवी ने अपने पिता से मोबाइल लेकर फोन स्विच ऑफ कर दिया और तत्काल यूनियन बैंक फोन करके अपने अकाउंट को सीज करा दिया। 

पीड़िता ने बताया कि एक सप्ताह बाद बैंक पहुंचकर खाते को अनसीज कराया। इसके बाद तुरंत  मेरे अकाउंट से पहले 99, 000 और दो बार में 478 रुपए जालसाजों द्वारा निकाल लिए गए। बहरहाल पुलिस उपरोक्त मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।