घर से बुलाकर युवक को पीटकर किया घायल, दो नामजद समेत 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Updated: Feb 2, 2024, 21:07 IST
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सराय नंदन स्थित गायत्री नगर कॉलोनी में रहने वाले कृष्ण गुप्ता को घर से बुलाकर पड़ोस में रहने वाले युवक ले गए। उसे बुरी तरह मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में करके छोड़ दिया।
घायल को पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने घायल के पिता संजय गुप्ता की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले सुमित वर्मा, राहुल सहित 10 अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।