पुरानी रंजिश में युवक से की मारपीट, घर में घुसकर किया तोड़फोड़, 4 के खिलाफ केस दर्ज

 
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के जीवधिपुर किरहिया इलाके में रहने वाले युवक से मारपीट करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। युवक रवि कुमार का आरोप है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश में उनके घर में घुसकर मारपीट कर घायल किया और घर में तोड़फोड़ भी किया।

पुलिस ने युवक की शिकायत पर सोनू गुप्ता, मनीष गुप्ता, अनिल गुप्ता और छेदी गुप्ता के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर किया गया। आरोप है कि रवि घर से बाहर जा रहा था। इतने में पुरानी रंजिश को लेकर सोनू गुप्ता मनीष गुप्ता और छेदी गुप्ता ने माँ बहन की गाली देते हुए रोक कर मारपीट शुरू कर दी। 

इस दौरान रवि किसी तरह से बचते हुए अपने घर में घुस गया। इतने में जबरन मनीष सोनू अनिल और छेदी घर मे घुस कर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस रवि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट गई है।