फेसबुक से संपर्क कर होटल में अश्लील फोटो बनाने और एसिड हमले की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

 
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत थाना जंसा पुलिस ने फेसबुक के जरिए पीड़िता से संपर्क कर उसे होटल में बुलाकर अश्लील फोटो खींचने और एसिड हमले की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जंसा थाने की पुलिस टीम ने रविवार को अभियुक्त शुभम कुमार, निवासी भाजू, थाना बावरी, जनपद शामली, उम्र 28 वर्ष, को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

प्रकरण के मुताबिक, करीब तीन साल पहले अभियुक्त ने पीड़िता से फेसबुक पर संपर्क स्थापित किया था। कुछ समय बाद उसने पीड़िता को वाराणसी के एक होटल में बुलाकर उसकी अश्लील फोटो खींच ली। इसी बीच शनिवार की सुबह जब अभियुक्त ने पीड़िता से जबरन मिलने की कोशिश की और उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास किया, पीड़िता के इनकार करने पर उसने एसिड फेंकने की धमकी दी। आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दुर्गा सिंह, एसआई जगदीश राम शामिल रहे।