नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से भगाया, आरोपी गिरफ्तार

 
वाराणसी। थाना राजातालाब पुलिस टीम नें नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके कब्जे से नाबालिग अपहृता को बरामद किया है। 

इस संबंध में राजतालाब थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें पीड़ित परिवार ने अपनी बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने मुकदमे के वांछित अभियुक्त शिवम भारती पुत्र दीपक उर्फ जुम्मन को मुखबिर की सूचना पर ढढोरपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। 

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर राजातालाब, एसआई राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह व महिला कांस्टेबल शशिकला पासवान शामिल रहे।